पड़ोसी ने महिला पर छोड़ा कुत्ता:हमले में औरत जख्मी, आरोपी बीते छह महीने में दो बार कर चुका है ऐसा, मामला दर्ज

Delhi s Shahdara neighbor gets woman bitten by pet dog

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार

शाहदरा जिले के जगतपुरी इलाके में एक पड़ोसी युवक ने अपना खूंखार कुत्ता बिल्डिंग में रहने वाली 45 वर्षीय महिला पर छोड़ दिया। कुत्ते ने मालिक के इशारे पर पीड़िता वर्षा (45) की टांग में काट लिया। पीड़िता दर्द से छटपटाने लगी। बाद में वर्षा को अस्पताल ले जाया गया और पुलिस को मामले की खबर दी गई। अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद महिला को छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने वर्षा का बयान लेकर आरोपी पड़ोसी गौरव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। महिला का आरोप है कि नवंबर में भी आरोपी ने इसी तरह की हरकत पहले भी की थी। उस समय वर्षा ने कोई शिकायत नहीं की थी। लेकिन आरोपी ने दोबारा ऐसी हरकत की।

Source link

Ias coaching and UPSC coaching

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This