सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
अंबेडकर नगर थाना इलाके में एक युवक ने अपनी महिला दोस्त से बात करने से मना किया तो आरोपी युवक ने उसकी चाकू घोंपकर मंगलवार रात को हत्या कर दी। पीड़ित युवक राहुल उर्फ खटारा (18) को एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। राहुल अपने पिता तारा पांडेय का इकलौता सहारा था। अब पिता परिवार में अकेले रह गए हैं। अंबेडकर नगर थाना पुलिस ने मामला दर्जकर दो नाबालिग (दोनों की उम्र 17 वर्ष) को पकड़ लिया है। बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।