Delhi :srcc में तीन दिवसीय बिजनेस कॉन्क्लेव का आगाज आज से, मीडिया पार्टनर है अमर उजाला

Delhi: Three-day Business Conclave begins at SRCC from today, Amar Ujala is the media partner

सांकेतिक तस्वीर…
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

दिल्ली विश्वविद्यालय का श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) छात्रों को व्यवसाय के नए-नए तरीके और विकास के गुर सीखने का अवसर प्रदान करने जा रहा है। एसआरसीसी में बुधवार से तीन दिवसीय बिजनेस कॉन्क्लेव शुरू हो रहा है। कार्यक्रम में अमर उजाला मीडिया पार्टनर की भूमिका निभा रहा है।  

12 से 14 अप्रैल को होने वाले कॉन्क्लेव में छात्रों को अपने-अपने क्षेत्र की प्रतिभाओं से सीधे मिलने और उनके अनुभवों को जानने-समझने का मौका मिलेगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, भूपेंद्र यादव, उद्योगपति नवीन जिंदल समेत अन्य हस्तियां इसमें हिस्सा ले रही हैं। 

इस दौरान होने वाली परिचर्चाओं में छात्रों को व्यवसाय के नए तरीके जानने का मौका मिलेगा। इस मौके पर श्रीराम केस प्रतियोगिता, भारतीय सिलिकॉन वैली, द बिग शो, पॉलिसी नाइट, मार्केट मेनिया, सस्टेनअप एंड मेस्ट्रो: द बेस्ट मैनेजर जैसी प्रतियोगिताएं भी होंगी। 

Source link

Ias coaching and UPSC coaching

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This